Saturday, 16 May 2009

एक अनोखी भेंटवार्ता

एक अनोखी भेंटवार्ता

कुछ साल पहले की बात है, एक अधेड़ उम्र का हिंदु पुरुष अपने बच्चों से मिलने भारत से अमरीका गया था। वह हवाई जहाज़ से किसी एक शहर से दूसरे शहर जा रहा था
उसके दाहिनी तरफ़, खिड़की के पास की सीट पर एक १७-१८ साल की लड़की बैठी हुई थीउसके हाथ में खुली बाईबल थी जो वह बहुत ध्यान से पढ़ रही थीउसे देख कर व्यक्ति काफ़ी आश्चर्यचकित हुआमगर वह कुछ बोला नहींरह रह कर वह लड़की को और बाईबल को देख रहा था घंटों का लंबा सफर था, और यह सिलसिला कुछ देर तक चलता रहा
लड़की को यह महसूस हुआ कि व्यक्ति उससे बात करने को उत्सुक हैउसने कुछ समय बाद, अपना अध्ययन पूरा होने पर व्यक्ति की ओर देखकर मुस्कुरायादोनों ने एक दूसरे का परिचय पूछा और बातें करने लगेव्यक्ति ने बताया की वह भारत से हैउसने लड़की से उसके इतनी कम उम्र में इतना धार्मिक होने का कारण पूछालड़की ने कहा कि बाईबल पढ़कर उसे बहुत चैन मिलता हैवह पहले अक्सर तनावग्रस्त रहती थी, और उसने आत्महत्या करने कि कोशिश की थी- मगर जीज़स ने उसे बचा लियातब से उसने चर्च जाना शुरू कर दिया और बाईबल पढ़ने लगीअब वह रोज़ाना घंटे बाईबल का अध्ययन करती थीवह नन बनना चाहती थी
भारतीय व्यक्ति उसकी बातें ध्यान से सुन रहा थाअचानक, लड़की ने उससे पूछा, 'आप किसको मानते हैं?'
व्यक्ति को पहले तो समझ नहीं आया कि वह क्या जानना चाहती है
'मेरा मतलब है, आपका धर्म क्या है? क्या आप क्रिस्टियन हैं, या मुस्लिम?!'
व्यक्ति थोड़ा सकपका गया, फिर बोला, ' मैं क्रिस्टियन हूँ मुस्लिम!'
'फिर आप क्या हैं?'
'मैं हिंदू हूँ।'
वह लड़की उस व्यक्ति को ऐसे घूरने लगी जैसे कि वह कोई अजूबा हो, या चिड़ियाघर में बंद कोई नायाब जानवर! उसे यह बात बिल्कुल समझ में नहीं रही थी!
यूरोप और अमरीका के अधिकतर लोग केवल इस्लाम और ईसाई धर्म के बारे में जानते हैं- क्योंकि उनकी दुनिया में यही दो धर्म प्रचलित हैं
'वह बोली, 'यह हिंदू क्या होता है?'
व्यक्ति बोला, 'चूंकि मैं हिंदू माँ बाप के घर पैदा हुआ, तो मैं जन्म से हिंदू हूँ।'
वह बोली, 'आपका मसीहा कौन है?'
व्यक्ति बोला, 'हमारा कोई मसीहा नहीं है।'
लड़की कि आँखें कुछ फैल सी गयीं
'क्या?! और आपका धर्म ग्रन्थ कौनसा है?'
व्यक्ति बोला, 'हमारा कोई एक धर्मं ग्रन्थ नहीं हैहिंदू धर्म के सैकड़ों, हजारों दार्शनिक और धार्मिक ग्रन्थ हैं!'
लड़की का चेहरा अब देखने लायक था!
'कम से कम इतना तो बता दीजिये कि आपका भगवान कौन है!'
'क्या मतलब है आपका?' व्यक्ति बोला
'जैसे हम ईसाईयों के गौड ( GOD) हैं और मुसलामानों के अल्लाह है, क्या आपका कोई भगवान नहीं है?'
व्यक्ति चुप हो गया और सोचने लगा. ईसाईयों और मुसलामानों का विश्वास एक (पुरूष) ईश्वर में है. इस ईश्वर ने दुनिया को बनाया है और इसमे बसने वाले इंसानों के जीवन पर उसका पूरा नियंत्रण होता हैइस लड़की के मन में यही विश्वास गहरा से आसन जमाए बैठा हुआ था
लड़की के (या फिर ऐसे किसी भी यूरोपी अथवा अमरीकी व्यक्ति के, जिसको हिंदू विचारों के बारे में ठीक से पता नहीं हो) दृष्टिकोण से, किसी भी धर्म में चीज़ें अनिवार्य होती हैं- एक सर्वमाननीय मसीहा, एक सर्वमाननीय धार्मिक ग्रन्थ और एक सर्वमाननीय ईश्वर
बचपन से पाश्चात्य जगत के लोगों में इस बात को इतना गहरा उतार दिया जाता है, कि और कोई भी धार्मिक विचार या दृष्टिकोण उनका मन बिल्कुल स्वीकार नहीं करता
व्यक्ति उस लड़की की दुविधा भलीभांति समझ रहा थाउसके विश्वास के दायरे में हिन्दु विचारधारा एक अजूबा थीकिसी और देशकाल की बात थीआदिमानवों की विकृत संस्कृति का अवशेष था
हिन्दु धर्मं की, उन धर्मों के साथ तुलना ही नहीं की जा सकती, जहाँ एक ईश्वर, एक धर्म ग्रन्थ, और एक मसीहा पूजे जाते हैं
अंततः व्यक्ति बोला, 'अगर आप एक ईश्वर में विश्वास करते हैं तो भी आप हिन्दु हो सकते हैं, अगर आप कई ईश्वरों में विश्वास करते हैं तो भी आप हिन्दु हो सकते हैं और, अगर आप कोई ईश्वर में विश्वास नहीं करते, तो भी आप हिन्दु हो सकते हैं! एक नास्तिक भी हिन्दु हो सकता है!'
लड़की कों तो अब यह सब कुछ बिल्कुल पागलपन सा लग रहा था!
(क्रमशः)